👇Primary Ka Master Latest Updates👇

Small Cap Fund में करें निवेश, मिलेगा तगड़ा रिटर्न: इन 10 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने एक ही साल में किया मालामाल, निवेशकों को 80% तक का जोरदार रिटर्न (Invest in Small Cap Fund, you will get strong returns: These 10 small cap mutual funds made rich in a single year, strong returns of up to 80% to investors)

Invest in Small Cap Fund, you will get strong returns: These 10 small cap mutual funds made rich in a single year, strong returns of up to 80% to investors
आपको अपने पोर्टफोलियो में निवेश को अलग-अलग जगह निवेश करना चाहिए जिससे आपका निवेश सुरक्षित रहे और रिटर्न भी अच्छा मिल सके। म्यूचुअल फंड में निवेश के कई फायदे हैं, यह आपको अच्छा रिटर्न देने के साथ टैक्स बचाने में भी मदद करते हैं। स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को पिछले एक साल में जोरदार रिटर्न दिया है। आज आपको 10 ऐसे म्यूचुअल फंड के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने पिछले एक साल में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है-

  1. बीओआई एक्सा स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ (BOI AXA Small Cap Fund Direct Growth)- पिछले एक साल में इस फंड ने निवेशकों को 50.1% का रिटर्न दिया है। फंड की एनएवी 27.56 रुपए है और फंड साइज 232.13 करोड़ रुपए का है। इसमें न्यूनतम 1000 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं।
  2. एक्सिस स्मॉल कैप फंड (Axis Small Cap Fund)- पिछले एक साल में इस फंड ने निवेशकों को 46.1% का रिटर्न दिया है। फंड की एनएवी 67.41 रुपए है और फंड साइज 8410.88 करोड़ रुपए का है। इसमें न्यूनतम 500 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं।
  3. कोटक स्मॉल कैप फंड (Kotak Small Cap Fund)- पिछले एक साल में इस फंड ने निवेशकों को 46.7% का रिटर्न दिया है। फंड की एनएवी 183.33 रुपए है और फंड साइज 6810.75 करोड़ रुपए का है। इसमें न्यूनतम 1000 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं।
  4. निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड (Nippon India Small Cap Fund)- पिछले एक साल में इस फंड ने निवेशकों को 53% का रिटर्न दिया है। फंड की एनएवी 92.41 रुपए है और फंड साइज 18933.35 करोड़ रुपए का है। इसमें न्यूनतम 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं।
  5. टाटा स्मॉल कैप फंड (TATA Small Cap Fund)- पिछले एक साल में इस फंड ने निवेशकों को 53.6% का रिटर्न दिया है। फंड की एनएवी 27.56 रुपए है और फंड साइज 232.13 करोड़ रुपए का है। इसमें न्यूनतम 1000 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं।
  6. एसबीआई स्मॉल कैप फंड (SBI Small Cap Fund)- पिछले एक साल में इस फंड ने निवेशकों को 50.1% का रिटर्न दिया है। फंड की एनएवी 22.60 रुपए है और फंड साइज 1930.55 करोड़ रुपए का है। इसमें न्यूनतम 500 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं।
  7. क्वांट स्मॉल कैप फंड (Quant Small Cap Fund)- पिछले एक साल में इस फंड ने निवेशकों को 79.3% का रिटर्न दिया है। फंड की एनएवी 143.50 रुपए है और फंड साइज 1517.18 करोड़ रुपए का है। इसमें न्यूनतम 1000 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं।
  8. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉल कैप फंड (ICICI Prudential Small Cap Fund)- पिछले एक साल में इस फंड ने निवेशकों को 42.5% का रिटर्न दिया है। फंड की एनएवी 54.23 रुपए है और फंड साइज 3464.36 करोड़ रुपए का है। इसमें न्यूनतम 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं।
  9. यूनियन स्मॉल कैप फंड (Union Small Cap Fund)- पिछले एक साल में इस फंड ने निवेशकों को 41.9% का रिटर्न दिया है। फंड की एनएवी 30.50 रुपए है और फंड साइज 593.77 करोड़ रुपए का है। इसमें न्यूनतम 2000 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं।
  10. इनवेस्को इंडिया स्मॉल कैप फंड (Invesco India Small Cap Fund)- पिछले एक साल में इस फंड ने निवेशकों को 39% का रिटर्न दिया है। फंड की एनएवी 22.08 रुपए है और फंड साइज 1275.05 करोड़ रुपए का है। इसमें न्यूनतम 500 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर- यह जानकारी groww.in पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर है। निवेश का कोई निर्णय लेने से पहले फंड की वेबसाइट से जरूर चेक करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,