👇Primary Ka Master Latest Updates👇

primary ka master: शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में, कैसे हो पढ़ाई (teacher's duty in elections, how to study)

Primary ka master: teacher's duty in elections, how to study

बाराबंकी कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल, कॉलेज बंद रहे। ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों का पढ़ाया जाने लगा। संक्रमण काबू में आया तो कॉलेज खुले महाविद्यालयों में स्नातक एवं परास्नातक की कक्षाएं नियमित रूप से चलने लगी हैं। पढ़ाई पटरी पर आने को कोशिश कर ही रही थी कि शिक्षकों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लगा दी गई। इससे छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
महाविद्यालय खुले करीब एक सप्ताह हो हुआ कि चुनाव के चलते पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल पोजी

कॉलेज के 18 शिक्षकों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लगा दी गई है। इससे अर्थशास्त्र अंग्रेजी संस्कृत शिक्षा शास्त्र, राजनीति शास्त्र हिंदी शारीरिक शिक्षा उर्दू मध्यकालीन इतिहास की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। सोमवार को बच्चे क्लास की बजाय विद्यालय परिसर में टहलते दिखाई दिए ज्यादातर कक्षाएं खाली नजर आई विषय के

टीचर नहीं मिलने से छात्र-छात्राएं भी परेशान दिखाई दिए। केए की छात्रा प्रियांशी शुक्ला ने बताया कि अर्थशास्त्र को क्लास थी पर टीचर्स आज नहीं आए हैं। दूर से आती हूं यहाँ कोशिश रहती है अधिक से अधिक क्लास कर लूं बीए द्वितीय वर्ष के छात्र आशुतोष वर्मा ने कहा कि जब शिक्षक ही नहीं तो पढ़ाई कैसे होगी सुबह से सिर्फ एक ही क्लास ले

पाया हूँ। प्राचार्य प्रोफेसर सीताराम सिंह का कहना है कि कोशिश की जा रही है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो विद्यालय आने वाले बच्चों को पढ़ाया जाएगा।

छात्र-छात्राओं के चेक किए गए आईकार्ड (Checked ID cards of students)

सोमवार को जनेमा में बैलेंटाइन डे को लेकर विद्यालय प्रशासन चौकन्ना रहा। जगह-जगह कर कर्मचारियों को लगाया गया ताकि परिसर के हर कोने में नजर रखी जा सके। महिला स्टाफ की टीम

भ्रमण करती रही। प्राचार्य प्रोफेसर सौताराम सिंह खुद पूरे समय राउंड करते रहे प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजेशन के बाद प्रवेश दिया गया और विद्यालय परिसर में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं के आईकार्ड चेक किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,