Preparation for conducting high school and intermediate exams after assembly elections
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) विधानसभा चुनाव के बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण अब तक कर दिया जाना था, लेकिन मैनपुरी जिले से परीक्षा केंद्रों की आपत्तियों का निराकरण कर सूची नहीं अपडेट करने से विलंब हुआ।
अब मैनपुरी के परीक्षा केंद्रों से जुड़ी आपत्तियों का निस्तारण कर सूची अपडेट कर दी गई है। पांच दिन की बाध्यता सोमवार को पूरी जाने के बाद मंगलवार को परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी की जा सकती है। कोरोना संक्रमण के बीच में नकलविहीन परीक्षा के आयोजन के लिए केंद्र निर्धारण के साथ कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने प्रदेश में 8266 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित कर आपत्तियां लेकर उसे निस्तारित करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए थे। नियमानुसार आपत्ति निस्तारण के पांच दिन के बाद ही सूची फाइनल की जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ