More number of men hitting excuses from training, women's enthusiasm for election duty
दो ट्रेनिंग में 94.31 फीसदी महिलाएं आईं
ट्रेनिंग से बहाना मारने वाले पुरुष ज्यादा
लखनऊ
चुनाव ड्यूटी के लिए महिला कर्मचारियों में उत्साह पुरुषों के मुकाबले अधिक दिख रहा है। तीन बार में कुल 7920 कर्मचारियों का चुनाव के लिए प्रशिक्षण हुआ है। इनमें 717 पुरुष कर्मचारी अनुपस्थित रहे। इनके मुकाबले सिर्फ 123 महिला कर्मचारी ही अनुपस्थित रहीं।
प्रशिक्षण में समय पर पहुंचने में भी महिला कर्मचारी आगे हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व विपिन मिश्रा के अनुसार अधिसंख्य महिला कर्मचारी प्रशिक्षण में समय पर पहुंच जा रही हैं। उनकी उपस्थिति भी पुरुषों की तुलना में अधिक है। 12 फरवरी को हुए प्रशिक्षण में 244 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। 13 फरवरी को दूसरे प्रशिक्षा में 262 और सोमवार को हुए तीसरे प्रशिक्षण में 211 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। पहले प्रशिक्षण में 36 दूसरे में 39 और तीसरे में 48 महिला कर्मीं अनुपस्थित रहीं। महिला कर्मचारियों को विशेष रूप से बनाए जा रहे पिंक बूथ, मॉडल बूथ में महिला कार्मिकों की तैनाती की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ