Even after the order to open the school, the locks remained in many schools, action will be taken on the principals along with absent teachers
बीईओ बोले, जिन विद्यालयों में कक्षाएं नहीं खुलीं, वहां के प्रधानाध्यापकों पर होगी कार्रवाई
छिबरामऊ में भी विद्यालयों में बच्चे कम पहुंचे लेकिन जो पहुंचे उत्साहित थे। बच्चों ने मां सरस्वती की प्रार्थना और गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।
कई स्कूलों में शिक्षक और छात्र धूप में बैठकर बातें करते नजर आए कुछ अध्यापकों ने विद्यालय के अभिलेख दुरुसा किए कई विद्यालयों में छात्रों के न पहुंचने के कारण कक्षाओं के ताले तक नहीं खुले। वहीं कुछ विद्यालयों में अध्यापक भी नदारद दिखे। बीईओ सुनील दुबे ने कहा कि पहले दिन ही अनुपस्थित रहने वाले अध्यापकों के साथ ही जिन विद्यालयों में कक्षाएं नहीं खुली वहां के प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
0 टिप्पणियाँ