👇Primary Ka Master Latest Updates👇

ऑनलाइन भुगतान के लिए मांगा शिक्षकों का ब्यौरा (Details of teachers sought for online payment)

Details of teachers sought for online payment
औरैया। यूपी बोर्ड परीक्षा में नियुक्त होने वाले कक्ष निरीक्षकों, परीक्षकों व अन्य कर्मियों के पारिश्रमिक का भुगतान अब ऑनलाइन होगा। इसके लिए उन्हें यूनिक आईडी और ड्यूटी कार्ड जारी होंगे। परिषद के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यों को शिक्षकों का विवरण और उनकी बैंक डिटेल अपडेट करने के लिए कहा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर मालवीय ने बताया कि पारिश्रमिक के भुगतान के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने शिक्षकों का ब्यौरा व बैंक डिटेल परिषद की वेबसाइट पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। परिषद के निर्देश पर प्रधानाचार्यों को शिक्षकों का पूरा नाम, पद, जन्मतिथि, नियुक्ति की तिथि, जिस कक्ष में अध्ययन करा रहे हैं, उसका ब्यौरा, शिक्षक के विषय का नाम, बैंक का नाम, आईएफएससी कोड, खाता संख्या,

शिक्षक का नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक योग्यता, प्रशिक्षण संबंधी प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी शिक्षक का ब्यौरा गलत अपलोड करने या एक शिक्षक का ब्यौरा एक से अधिक विद्यालय की ओर से अपलोड करने पर संबंधित प्रधानाचार्य व शिक्षक को दोषी माना जाएगा। 20 फरवरी तक शिक्षकों का ब्यौरा अपलोड करेंगे। इसके बाद अपलोड किए गए शिक्षकों के ब्यौरे का सत्यापन कराकर 25 फरवरी तक फाइनल सूची परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,