👇Primary Ka Master Latest Updates👇

विद्यालय आवंटन समेत कई मांगों को लेकर चयन बोर्ड पर प्रदर्शन (Demonstration on the selection board regarding many demands including school allocation)

Demonstration on the selection board regarding many demands including school allocation
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के खिलाफ माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट और प्रतियोगी मोर्चा ने प्रवक्ता-2021 का संशोधित पैनल घोषित करने, प्रधानाचार्य भर्ती साक्षात्कार शुरू करने सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। शिक्षक संघ एकजुट के संरक्षक डा. हरि प्रकाश ने चेतावनी दी है कि 24 घंटे में हिंदी विषय का संशोधित पैनल नहीं घोषित किया गया तो चयन बोर्ड के बाहर बेमियादी धरना दिया जाएगा।
प्रतियोगी मोर्चा अध्यक्ष विक्की खान ने वर्ष 2013 की प्रधानाचार्य भर्ती का साक्षात्कार, टीजीटी जीवविज्ञान-2011 का परिणाम घोषित करने की मांग उठाई। चयन बोर्ड सचिव नवल किशोर ने प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की। प्रदर्शन में उपेंद्र वर्मा, मिथिलेश कुमार मौर्य, अर्चना सिंह, राजेश कुमार, श्यामबली यादव आदि शामिल रहे।

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,