👇Primary Ka Master Latest Updates👇

नए वर्ष पर 85 आइएएस अफसरों को मिली पदोन्नति

लखनऊ : प्रदेश सरकार ने नए वर्ष पर 85 आइएएस अफसरों को पदोन्नति दे दी है। 1997 बैच के तीन आइएएस अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव बनाया गया है। नौ अफसरों को सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है। 2009 बैच के 28 आइएएस अफसरों को सलेक्शन ग्रेड व वर्ष 2013 बैच के 30 अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड दिया गया है। वर्ष 2018 बैच के 15 अफसरों को वरिष्ठ समय वेतनमान दिया गया है।
नियुक्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. देवेश चतुर्वेदी ने शनिवार को इसके आदेश जारी कर दिए। वर्ष 1997 बैच के जिन तीन अफसरों को सुपर टाइम वेतनमान 182200 से 2241000 देते हुए प्रमुख सचिव बनाया गया है, उनमें महेंद्र प्रसाद अग्रवाल शामिल हैं। डा. शन्मुगा सुंदरम एमके व कामिनी चौहान रतन को प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है। वर्ष 2006 बैच के नौ अफसरों को सुपर टाइम वेतनमान 144200 से 218200 पे मेट्रिक्स लेवल 14 दिया गया है। इनमें कौशल राज शर्मा, डा. सारिका मोहन, सेल्वा कुमारी जे, प्रांजल यादव, अभिषेक प्रकाश, शाहिद मंजर अब्बास रिजवी, राजेन्द्र प्रसाद व शकुन्तला गौतम शामिल हैं। डा. हृषिकेश भास्कर यशोद को प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,