Shikshamitra latest news 30 नवंबर को शिक्षामित्रों लखनऊ में लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई, बैठक कर बनाई रणनीति
प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय पर हुईं हैं। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष संदीप यादव ने कहा कि 30 नवंबर को लखनऊ में बहुत विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी ब्लाक अध्यक्ष अधिक से अधिक शिक्षामित्रों के साथ सहभागिता करें।
उन्होंने कहा कि आंदोलन के माध्यम से सरकार के वर्ष 2017 के घोषणा-पत्र पत्र को याद दिलाया जाएगा। सरकार ने कहा था कि शिक्षामित्रों को तीन माह के अंदर पुन: अध्यापक बना दिया जाएगा, लेकिन पांच साल बीतने जा रहा है अभी तक अमल नहीं किया गया। अब शिक्षामित्र चुप नहीं बैठेगा। इस बार लखनऊ की धरती पर आर-पार की लड़ाई होगी। बैठक का संचालन करते हुए जिलामंत्री छोटे लाल गौतम ने कहा कि इस बार शिक्षा मित्र अपना सम्मान वापस लेकर ही लखनऊ की धरती से वापस होंगे। बैठक में प्रमुख रूप से मो. अब्बास, श्रवण यादव, अमृत लाल पटेल, चंद्रबली यादव, योगेश यादव, दुर्गा मौर्य सहित बड़ी संख्या में शिक्षामित्र मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ