
पिछले दिनों बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने गैरहाजिर चल रहे शिक्षकों की सूची बनवाई। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय इसौटा मेजा के विद्याकांत सिंह चार सितंबर 2019 से बिना कारण बताए गैरहाजिर हैं। ऐसे ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय डेरागदाई सोरांव की सहायक अध्यापिका वान्या गंगवार 14 अक्तूबर 2020 से बिना बताए स्कूल नहीं आ रही हैं। प्राथमिक विद्यालय खजुरी, करछना की सहायक अध्यापिका तेजल जैन एक जुलाई 2020 और प्राथमिक विद्यालय देवरिया, बहरिया की सहायक अध्यापिका दिव्या वर्मा नौ जनवरी 2021 से अनुपस्थित हैं। बीएसए के मुताबिक, अंतिम नोटिस के बाद बर्खास्तगी होगी।
0 टिप्पणियाँ