👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बीआरसी केंद्रों पर पहुंचकर अभिलेखों का परीक्षण करेगी समिति

बहजोई। जिलेभर के ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर सर्व शिक्षा अभियान के तहत विभागीय कार्यक्रमों/योजनाओं के संचालन व क्रियांवयन के लिए विभिन्न मदों में भेजी गई धनराशि के आय-व्यय के लेखा के अभिलेख दुरुस्त किए जाने को लेकर जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि बीते दिनों संज्ञान में आया था कि विभिन्न योजनाओं के क्रियांवयन के लिए भेजी गई धनराशि समेत शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के विभिन्न अभिलेख अधूरे हैं। इसको लेकर अभिलेखों को दुरुस्त कराए जाने के लिए सभी ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर समिति भेजकर परीक्षण कराया जाएगा। बीएसए ने बताया कि सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी यूपी सिंह समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि समिति गुरुवार को विकासखंड जुनावई के बीआरसी केंद्र पहुंचकर अभिलेखों का परीक्षण करेगी। इसके अलावा 2 दिसंबर को विकासखंड गुन्नौर मेें, 9 दिसंबर को रजपुरा में, 16 दिसंबर को बनियाखेड़ा व नगर चंदौसी में, 23 दिसंबर को बहजोई में, 30 दिसंबर को पंवासा में, 6 जनवरी 2022 को विकासखंड संभल व नगर संभल में तथा 13 जनवरी को विकासखंड असमोली के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर पहुंचकर समिति अभिलेखों का परीक्षण करेगी। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अभिलेखों के परीक्षण के लिए समिति का सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,