👇Primary Ka Master Latest Updates👇

एमडीएम योजना में महज खानापूर्ति, आधी बाल्टी दाल और दो किलो चावल ही बनवा रहे

नवाबगंज (गोंडा)। स्कूल में 100 बच्चे और प्रधानाध्यापक आधी बाल्टी दाल और 02 किलो चावल ही बनवाते हैं। इससे सिर्फ एमडीएम योजना की खानापूर्ति हो रही है। बच्चों की मानें तो उनका पेट नही भरता है। यह मामला नवाबगंज नगर के पोख्ता दरवाजा प्राथमिक विद्यालय का है। यहां सुरेश कुमार गुप्ता प्रधानाध्यापक हैं उन्होंने बताया कि विद्यालय में 302 बच्चों का पंजीकरण है लेकिन स्कूल में शिक्षकों की कमी है। रोस्टर से हिसाब से 100 ग्राम राशन प्रति बच्चों पर बनवाया जा रहा है। स्कूल में आधी बाल्टी दाल और लगभग दो किलो चावल एक डेग में उबला रखा था। इस तरह कई दिनों से ऐसे ही भोजन बच्चों को परोसा जा रहा है। इससे यहां पर दिक्कत बनी हुई है।
एमडीएम योजना में राशन की कमी नही है, यदि कहीं राशन नही मिल रहा है तो जांच की जाएगी। मीनू के अनुसार ही भोजन बनाने का निर्देश है। स्कूल आने वाले बच्चों को ही एमडीएम दिया जाना है। - गणेश गुप्ता, जिला समन्वयक, एमडीएम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,