हाथरस, उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 का आयोजन 28 नवंबर को किया जाना है। सकुशल, नकलविहीन व शांतिपूर्वक ढंग से परीक्षा कराने ेक लिए गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में प्राथमिक स्तर पर 14 परीक्षा केंद्र व उच्च प्राथमिक स्तर पर आठ परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया। पहली पाली में 14 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक व द्वितीय पाली में आठ स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक तथा पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। शांतिपूर्वक परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की तैनाती रहेगी।
प्राथमिक स्तर पर अभ्यर्थियों की संख्या अधिक
अपर जिलाधिकारी डा. बसंत अग्रवाल ने परीक्षा को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों, पर्यवेक्षकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की मीटिंग ली। इस मीटिंग में जिला विद्यालय निरीक्षक डा. रीतू गोयल के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। उधर, शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी तैयारी में जुटे हुए हैं। कोचिंग के अलावा घरों पर रहकर तैयारी की जा रही हैं। प्राथमिक स्तर पर अभ्यर्थियों की संख्या अधिक बताई जा रही है।
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
- केंद्र का नाम परीक्षार्थी प्राथमिक स्तर उच्च प्राथमिक स्तर
- राजकीय कन्या इंटर कालेज 300 300
- बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल 650 650
- आरपीएम पब्लिक इंटर कालेज 650 650
- सेंट फ्रांसिस इंटर कालेज 650 650
- आरएलवीएम पब्लिक इंटर कालेज 600 600
- बागला इंटर कालेज 600 600
- सरस्वती इंटर कालेज 500 500
- डीआरबी इंटर कालेज 500 256
- सेकसरिया इंटर कालेज 500
- अक्रूर इंटर कालेज 400
- हरचरनदास कन्या इंटर कालेज 400
- महात्मा गांधी इंटर कालेज 450
- आर सी कन्या इंटर कालेज 400
- के एल जैन इंटर कालेज 471
0 टिप्पणियाँ