👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सात वर्षो में हर हफ्ते औसतन एक विश्वविद्यालय खुला, कालेज खुलने की गति रही तेज हर दिन खुले औसतन दो कालेज

नई दिल्ली: शिक्षा में सुधार को लेकर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भले ही वर्ष 2020 में आई है, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की यह मुहिम मोदी सरकार बनने के साथ ही शुरू हो गई थी। यही वजह है कि पिछले सात सालों में विश्वविद्यालयों से लेकर कालेज और स्कूली इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने में काफी काम हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सात सालों में देश में हर हफ्ते औसतन एक विश्वविद्यालय खुला है। वर्ष 2013-14 में देश में जहां कुल 723 विश्वविद्यालय थे वहीं वर्ष 2019-20 में इनकी संख्या बढ़कर 1043 हो गई है। इस दौरान देश में 320 नए विश्वविद्यालय खोले गए।

छात्रों तक उच्च शिक्षा की पहुंच को बेहतर और आसान बनाने के लिए कालेजों के खोलने की रफ्तार भी इस दौरान तेज रही। रिपोर्ट के मुताबिक इन सात सालों में देश में हर दिन दो कालेज भी खोले गए। वर्ष 2013-14 में देश में कालेजों की कुल संख्या 36,634 थी, जबकि 2019-20 में कालेजों की संख्या 42,343 हो गई। इन्हीं प्रयासों का असर है कि देश में उच्च शिक्षा की नामांकन दर भी बढ़ी है। वर्ष 2013-14 में जहां 3.45 करोड़ नामांकन हुए वहीं वर्ष 2019-20 में बढ़कर 3.85 करोड़ हो गए। आइआइटी, आइआइएम की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2014 में देश में सिर्फ 16 आइआइटी थे, वहीं अब इनकी संख्या 23 हो गई है। आइआइएम की भी संख्या इन सालों में 13 से बढ़कर 20 हो गई है। बीते सात सालों में स्कूली इन्फ्रास्ट्रक्चर और छात्र-शिक्षक अनुपात में भी बड़ा सुधार आया है। देश के 83 फीसद स्कूल अब बिजली से लैस हो गए हैं। वर्ष 2014 में सिर्फ 55 फीसद स्कूलों में ही बिजली थी। इसी तरह लाइब्रेरी और री¨डग रूम को लेकर स्थितिर बेहतर हुई है। करीब 84 फीसद स्कूलों में अब यह सुविधा मौजूद है। वर्ष 2014 के मुकाबले करीब 15 फीसद स्कूलों यह सुविधा बढ़ी है। शिक्षा में सुधार की इस मुहिम में स्कूलों में छात्र-शिक्षक का अनुपात भी सुधरा है। स्कूलों में प्राइमरी स्तर पर यह अनुपात वर्ष 2014 में प्रति शिक्षक 34 बच्चों का था, जो अब घटकर प्रति शिक्षक 26 बच्चों का हो गया है।

’>>कालेज खुलने की गति रही तेज हर दिन खुले औसतन दो कालेज
’>>स्कूलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर भी सुधरा 83 फीसद में पहुंची बिजली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,