👇Primary Ka Master Latest Updates👇

1504 सहा. अध्यापकों व 390 प्रधानाध्यापकों की भर्ती, 17 अक्टूबर को होगी एडेड जूनियर शिक्षक भर्ती परीक्षा, और 12 नवम्बर को आएगा रिजल्ट

प्रयागराज सूबे के तीन हजार से अधिक सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 1504 पदों व प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा शासन को भेजे गए परीक्षा के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है। शासन ने यह परीक्षा 17 अक्टूबर 2021 को कराने का निर्णय लिया है। सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती के लिए पांच लाख से अधिक ने आवेदन किया है।

विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन आरवी सिंह द्वारा परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव को बृहस्पतिवार को परीक्षा से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम भेज दिया गया है। मंडल स्तर पर जनपदीय समिति द्वारा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण 10 सितंबर तक हर हाल में कर लिया जाएगा।

पहले 11 अप्रैल को होनी थी परीक्षाः पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को होनी थी लेकिन इसकी तिथि बदलकर 18 अप्रैल कर दी गई थी। अप्रैल महीने में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप अधिक होने के चलते परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी।

पांच अक्तूबर से मिलेंगे प्रवेश पत्र

अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 5 अक्तूबर निर्धारित है। केंद्र व्यवस्थापक को अभ्यर्थियों के स्कैन किए हुए प्रवेश पत्र 12 अक्टूबर तक दे दिए जाएंगे। 13 अक्टूबर तक प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट सभी जनपद के मुख्यालयों को हर हाल में भेज दी जाएगी। परीक्षा की तिथि 17 अक्टूबर 2021 है। परीक्षा दो पालियों में होगी। सहायक अध्यापक प्रधानाध्यापक प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से अपराहन 12:30 रखा गया है। प्रधानाध्यापक पद के लिए दूसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा दोपहर 2 से 3 बजे के बीच संपन्न होगी।

21 अक्तूबर को जारी होगी उत्तरमाला

21 अक्टूबर को आंसर की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। 25 अक्तूबर तक उत्तरमाला पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि होगी। इसके बाद 8 नवंबर तक प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की गठित समिति द्वारा निराकरण किया जाएगा। 10 नवंबर 2021 तक विचार करने के बाद नई उत्तरमाला वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी 12 नवंबर को परीक्षा फल घोषित कर दिया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,