👇Primary Ka Master Latest Updates👇

DM विजय किरन आनंद के नेतृत्व में निरीक्षण अभियान में 99 शिक्षक मिले गैरहाजिर

गोरखपुर: जनपद में मंगलवार को जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के नेतृत्व में सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान 57 अधिकारियों ने जिले के परिषदीय स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। 24 प्रधानाध्यापक, 43 सहायक अध्यापक एवं 32 शिक्षामित्र व अनुदेशकों समेत 99 अनुपस्थित मिले। जिनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए डीएम ने इन सभी का वेतन रोकते हुए तत्काल स्पष्टीकरण तलब किया। विभागीय कार्रवाई का भी निर्देश दिया।
डीएम सुबह आठ बजे निरीक्षण करने बांसगांव पहुंचे। 18 अन्य अधिकारी भी निरीक्षण करने पहुंचे। डीएम ने सबसे पहले बांसगांव विकास खंड के धनौड़ा खुर्द प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय और राजकीय अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय कौड़ीराम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विद्यालयों में शौचालय, कक्षा में टाइल्स लगाने, रंगाई-पुताई, विद्युतीकरण, खेल का मैदान, शिक्षकों की उपस्थिति समेत पुष्टाहार वितरण आदि की जांच की। धनौड़ा खुर्द में प्रधानाध्यापक तथा एक महिला शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। जबकि दो सहायक अध्यापक मौजूद रहे। कुछ देर बाद पहुंचे प्रधानाध्यापक तथा शिक्षामित्र को फटकार लगाते हुए कार्यप्रणाली में सुधार की चेतावनी दी। उन्होंने शिक्षकों से बेसिक शिक्षा से संबंधित सवाल भी पूछे। जिसका किसी ने भी संतोष जनक उत्तर नहीं दिया। इस पर रोष जताते हुए उन्होंने समुचित प्रशिक्षण के साथ ही ईमानदारी से दायित्यों के निवर्हन करने को कहा। उन्होंने कहा कि आगे भी निरीक्षण जारी रहेगा और लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आंगनबाडी केंद्रों के निरीक्षण में पाया गया कि 18 आंगनबाड़ी कार्यकत्री गांवों में भ्रमण कर पुष्टाहार वितरण नहीं कर रही हैं। जिलाधिकारी ने सभी को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी देते हुए अपने कार्य सही ढंग से संपादित करने और भ्रमण रजिस्टर को प्रमाणित कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गांव में भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों को कोविड से बचाव के लिए जागरूक करते हुए कोविड जांच कराने में सहयोग के लिए भी निर्देशित किया। डीएम ने निरीक्षण के लिए नामित उपजिलाधिकारी, खंड शिक्षाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों को दो-दो प्राथमिक विद्यालयों एवं दो-दो आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।

’ डीएम के नेतृत्व में 57 अधिकारियों ने किया स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण

’ गैरहाजिर मिले 24 प्रधानाध्यापक, 43 स. अध्यापक व 32 शिक्षामित्र व अनुदेशक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,