👇Primary Ka Master Latest Updates👇

प्रवक्ता भर्ती परीक्षा के एक दर्जन सवालों पर आपत्ति, बुकलेट सीरीज 'ए' के इन सवालों पर आपत्ति

प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से अशासकीय विद्यालयों में प्रवक्ता नागरिक शास्त्र के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के एक दर्जन सवालों पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति की है। अभ्यर्थियों का दावा कि बोर्ड की ओर से जारी उत्तर कुंजी में राजनीति विज्ञान से जुड़े तकरीबन एक दर्जन सवालों के गलत जवाब दिए गए हैं। इससे मेरिट प्रभावित होगी और योग्य अभ्यर्थियों को चयन से वंचित होना पड़ सकता है। अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए संशोधन की मांग को है। अशासकीय विद्यालयों में प्रवक्ता नागरिक शास्त्र के 183 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें 153 पद पुरुष वर्ग और 30 पद महिला वर्ग के हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 18 अगस्त को सुबह 9.30 से 11.30 बजे की पाली में लिखित परीक्षा आयोजित को गई थी,जिसमें बहु विकल्पीय प्रकार के सवाल पूछे गए थे। चयन बोर्ड ने परीक्षा के अगले ही दिन 19 अगस्त को अन॑तिम उत्तर कुंजी जारी करते हुए अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांग लॉं। अभ्यर्थियों का दावा है कि चयन बोर्ड ने प्रवकता नागरिक शास्त्र को परीक्षा की उत्तर कुंजी में तकरीबन एक दर्जन सबालों के गलत जवाब दिए हैं। अगर इन सवालों के जवाब संशोधित नहीं किए गए तो मेरिट पर इसका असर पड़ेगा। अभ्यर्थियों ने इन सवालों पर अपनी आपत्तियां दर्ज कराई हैं। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान ने मांग की है कि आपत्तियों का गंभीरता से निस्तारण करने के बाद अंतिम उत्तरकुंजी जारी की जाए, ताकि योग्य अभ्यर्थियों का चयन हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,