👇Primary Ka Master Latest Updates👇

विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में ‘चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो’ अभियान

लखनऊ : महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन का अभियान शुरू हो गया है। उच्च शिक्षा विभाग छात्रओं को ‘चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो’ अभियान के तहत परामर्श भी देगा। मिशन शक्ति अभियान दिसंबर माह तक चलना है, जिसकी विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके लिए शासन व निदेशालय से लेकर जिले स्तर तक नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं।
प्रदेश सरकार का मिशन शक्ति पर विशेष जोर है। 2020 के शारदीय नवरात्र व 2021 के वासंतिक नवरात्र में दो चरण संचालित हो चुके हैं, अब तीसरा चरण शुरू हुआ है। इसी माह विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों व शिक्षकों को बदलाव अभिकर्ता के रूप में चिन्हित करके दो अक्टूबर को उन्हें सम्मानित किया जाएगा। 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस के अवसर पर संस्थानों में एजेंट्स आफ चेंज के कार्यो का प्रदर्शन होगा। छात्रओं को चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो के तहत परामर्श देने के लिए महिला अध्यापिकाएं नामित की जाएंगी। इस कार्य के लिए एनजीओ व मनोचिकित्सक का भी सहयोग लिया जाएगा।

बनेंगे बालिका हेल्थ क्लब : प्रदेश के महिला महाविद्यालयों में हेल्थ क्लब बनेंगे व सहशिक्षा वाले महाविद्यालयों में बालिका हेल्थ क्लब गठित होंगे, जिनमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से छात्रओं को प्राथमिक उपचार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। हर विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में छात्रओं का अगस्त से दिसंबर के बीच स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। पुलिस विभाग के सहयोग से जिले में महिला सुरक्षा व क्राइम पर जागरूकता अभियान चलेगा। उच्च शिक्षण संस्थानों में माह में एक बार महिला रोल माडल के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा।

लैंगिक समानता व स्वास्थ्यवर्धन : संस्थानों में सितंबर व दिसंबर के पहले शनिवार को लैंगिक समानता, बालिकाओं के स्वास्थ्यवर्धन व पोषण के प्रति जागरूकता के लिए वेबिनार, व्याख्यानमाला तथा निबंध व पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। दूसरे शनिवार को महिला सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन, साइबर क्राइम, पाक्सो एक्ट, लैंगिक ¨हसा, दहेज कुप्रथा, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, घरेलू ¨हसा, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न आदि प्रचलित कानूनों की जानकारी दी जाएगी। आत्मसुरक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

इसी तरह तीसरे शनिवार को विश्वविद्यालय के महिला सशक्तीकरण प्रकोष्ठ की ओर से विषय विशेषज्ञों के सहयोग से शिक्षकों को जानकारियां दी जाएंगी। संस्थानों में छात्र व अभिभावक बालिका सुरक्षा की शपथ लेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,