👇Primary Ka Master Latest Updates👇

हर हाल में 31 तक दें मृत कार्मिकों के आश्रितों को नौकरी: मुख्य सचिव

लखनऊ : कोविड व नान कोविड के कारण मृत कार्मिकों के आश्रितों को हर हाल में 31 अगस्त, 2021 तक नौकरी व सभी देयकों का भुगतान किए जाने के निर्देश मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बुधवार को अधिकारियों को दिए।

मृत कार्मिकों के आश्रितों के सेवायोजन और देयकों के भुगतान से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण से संबंधित प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों से दो टूक कहा कि इन मामलों को शीर्ष प्राथमिकता निस्तारित किया जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि बेवजह मामला लटकाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बेसिक शिक्षा, नगर विकास, सिंचाई, गृह, लोक निर्माण, राजस्व, समाज कल्याण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, पशुधन व आयुष आदि विभागों के प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई। अपर मुख्य सचिव (कार्मिक) देवेश चतुर्वेदी ने प्रगति रिपोर्ट पेश की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,