👇Primary Ka Master Latest Updates👇

यूपी बोर्ड: 15 सितंबर तक भरे जाएंगे हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा फार्म

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) से संबद्ध 27 हजार से अधिक माध्यमिक कालेजों में कक्षा नौ से 12 तक में पंजीकरण व परीक्षा फार्म भरने की समय सारणी तय हो गई है। आमतौर पर यह कार्य हर साल पांच अगस्त से शुरू होकर 30 सितंबर तक पूरा होता रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार प्रवेश की अंतिम तारीख 15 सितंबर तय की गई है।
हाईस्कूल व इंटर के फार्म 15 सितंबर तक भरे जाएंगे। यह प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगी। माध्यमिक स्कूलों में 16 अगस्त से पढ़ाई शुरू हुई है। माध्यमिक शिक्षा के विशेष सचिव उदयभानु त्रिपाठी ने विस्तृत निर्देश जारी कर दिए हैं।

हाईस्कूल व इंटर परीक्षा फार्म 2022 का कार्यक्रम
  1. ’प्रवेश लेने व परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख - 15 सितंबर
  2. ’प्रधानाचार्य की ओर से परीक्षा शुल्क कोषागार में जमा करने की तारीख - 22 सितंबर
  3. ’छात्र-छात्रओं का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने की तारीख - छह अक्टूबर
  4. ’23 से 29 सितंबर तक 100 रुपये विलंब शुल्क जमा करने की तारीख - 29 सितंबर
  5. ’विलंब शुल्क वालों को शैक्षिक विवरण अपलोड - नौ अक्टूबर
  6. ’आनलाइन अपलोड छात्र-छात्रओं के विवरण की जांच - 10 से 13 अक्टूबर
  7. ’छात्र-छात्रओं के विवरण में संशोधन करने की तारीख - 14 से 20 अक्टूबर
  8. ’अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली डीआइओएस के यहां जमा करने की तारीख - 25 अक्टूबर

ऐसे होगा कक्षा नौ व 11 का पंजीकरण
  • ’प्रवेश लेने की अंतिम तारीख - 15 सितंबर
  • ’प्रधानाचार्य की ओर से पंजीकरण शुल्क कोषागार में जमा करने व छात्र-छात्रओं का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने की तारीख - छह अक्टूबर
  • ’आनलाइन अपलोड छात्र-छात्रओं के विवरण की जांच - सात से नौ अक्टूबर
  • ’छात्र-छात्रओं के विवरण में संशोधन करने की तारीख - 10 से 17 अक्टूबर
  • ’अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली डीआइओएस के यहां जमा करने की तारीख - 25 अक्टूबर।

कोविड की वजह से शासन ने बदलीं प्रवेश की तारीखें 25 अक्टूबर तक चलेगी प्रक्रिया कक्षा नौ व 11 में पंजीकरण की भी सारणी तय

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,