👇Primary Ka Master Latest Updates👇

TGT-PGT: दिन में प्रदर्शन, परिणाम देर शाम हुआ जारी

नियुक्ति व परिणाम के लिए प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर महीनों दौड़ने के मामले अक्सर देखने को मिलते हैं, लेकिन दोपहर को किया वादा शाम तक डे हो जाए, ऐसे मौके बहुत कम आते हैं।
माध्यमिक शिक्षा संवा चयन बोर्ड ने गुरुवार को त्वरित कार्रवाई करके उस मिथक को ताड़ दिया। हुआ यूं कि परीक्षा के बाद परिणाम व चयन के बाद नियुक्ति न मिलने पर टीजीटी-पीजीटी 2016 के अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बांर्ड के दफ्तर पहुंचे। अभ्यर्थियों ने चयन बोर्ड का मुख्य द्वार बंद करके जमकर नारेबाजी की। मांग के तहत कला, सामाजिक विज्ञान तथा पीजीटी- 2016 कला का अंतिम परिणाम जारी करने और पीजीटी-2016 के हिंदी विषय के चयनितों को नियुक्ति दिलाने की थीं। चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया। पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उपसचिव के समक्ष मांगें रखों। उपसचिव ने भरोसा दिया कि चयनितों को नियुक्ति दिलाने के लिए शीघ्र पैनल का गठन किया जाएगा और रुके परीक्षा परिणाम भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे। प्रदर्शन में विक्की खान व ओमान सिंह सहित अन्य शामिल थ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,