बरेली : शिक्षा का दान बड़ा है, अब इसमें मोबाइल फोन का भी कम महत्व नहीं है। बेसिक शिक्षा विभाग आनलाइन शिक्षा देने के लिए दान के मोबाइल फोन तलाश रहा है। समृद्ध लोगों की मदद से संसाधन जुटाए जाएंगे, इसके बाद गांवों में समूह बनाकर बच्चों की पढ़ाई कराई जाएगी।
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका के चलते स्कूल बंद हैं। पढ़ाई के लिए आनलाइन तरीका अपनाया गया है, मगर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बच्चों या अभिभावकों पर मोबाइल फोन नहीं हैं। जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में करीब साढ़े तीन लाख बच्चे हैं, इनमें सिर्फ 20 फीसद के बाद मोबाइल फोन हैं।
0 टिप्पणियाँ