👇Primary Ka Master Latest Updates👇

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 2646 शिक्षकों की होगी आनलाइन नियुक्ति, इन्हें मिलेगी वरीयता

लखनऊ : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 2646 शिक्षकों को जल्द आनलाइन नियुक्ति मिलेगी। उप्र लोकसेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति व पदस्थापन के लिए एनआइसी की वेबसाइट  https://seceduonlineposting.up.gov.in/default.aspx शुरू हो गयी है। अभ्यर्थी वरीयता क्रम में विद्यालयों के विकल्प दे सकेंगे।
अभ्यर्थी लोकसेवा आयोग व हाईस्कूल परीक्षा का अनुक्रमांक, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर व ई-मेल आइडी के माध्यम से आवेदन पत्र आनलाइन सबमिट करेंगे। सहायक अध्यापक पद पर चयनित अभ्यर्थी 28 जुलाई तक वरीयता क्रम में विद्यालयों के विकल्प दे सकेंगे। प्रवक्ता पद के चयनित अभ्यर्थी 29 जुलाई से चार अगस्त तक विद्यालयों का विकल्प देंगे। अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, उर्दू, गृह विज्ञान, जीव विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, रसायन विज्ञान, संस्कृत, हिन्दी, गणित व भूगोल विषयों के प्रवक्ता पुरुष शाखा के 110 अभ्यर्थी व महिला शाखा में उक्त विषयों के 69 अभ्यर्थी सहित कुल 179 अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन किया जाएगा। सहायक अध्यापक हंिदूी व सामाजिक विज्ञान और अंतिम रूप से चयनित अन्य विषयों कृषि, कला, जीव विज्ञान, वाणिज्य, अंग्रेजी, गणित, शारीरिक शिक्षा, संस्कृत, विज्ञान, उर्दू, गृह विज्ञान व संगीत विषय के 1261 पुरुष शाखा के अभ्यर्थी व महिला शाखा में इन विषयों के 1406 सहित कुल 2667 अभ्यर्थी आवेदन करेंगे। कार्य दिवस में हेल्पलाइन नंबर 6387219859 पर कॉल या वाट्सएप किया जा सकता है। ई-मेल seceduonlineposting.gmail.com पर भी समस्या के निराकरण के लिए संपर्क कर सकते हैं।

इन्हें मिलेगी वरीयता

नियुक्ति व पदस्थापन में प्रथम वरीयता उन अभ्यर्थियों को मिलेगी, जो दिव्यांग श्रेणी में चयनित हुए हैं। द्वितीय वरीयता उन विवाहित महिला अभ्यर्थियों को दी जाएगी, जिनका बच्चा आटिस्टिक है या 40 प्रतिशत दिव्यांगता है। तृतीय वरीयता उन्हें दी जायेगी जिनके पति/पत्नी भारतीय सेना/वायु सेना/नौ सेना या केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में कार्यरत हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,