उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय श्रीयुत शिवकुमार शुक्ला जी का सादर अभिवादन/धन्यवाद जो उन्होंने अपनी संस्तुति से आज ललितपुर कार्यकारिणी का नए सिरे से विस्तार कर शिक्षामित्र संघर्ष में अपना तन मन धन से सहयोग करने वाले, लेखिनी के सिपाही, परम स्नेही यारों के यार शिमि के परम शुभ चिंतक बिजरौठा नरेश कुंवर अवनीश प्रताप सिंह बुंदेला को जिला अध्यक्ष और शिमि पर तन मन धन न्यौछावर करने वाले हसमुख मिलनसार मित्र बनगुवां सेठ श्री दिलीप कुमार गुप्ता को जिला महामंत्री पद पर आसीन किया है, नव नियुक्त पदाधिकारियों को बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से हार्दिक बधाइयां और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं









0 टिप्पणियाँ