नई दिल्ली: आइआइटी सहित देश के चुनिंदा शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली अंतिम परीक्षा जेईई एडवांस की तारीखों का भी एलान हो गया है। इस साल यह परीक्षा तीन जुलाई को होगी। छात्रों को एक बड़ी राहत देते हुए आइआइटी में प्रवेश के लिए बारहवीं में 75 फीसद अंकों की पात्रता से भी राहत दी गई है।
आइआइटी में प्रवेश के लिए बारहवीं अंकों का कोई बंधन नहीं रहेगा। इसकी जगह उन्हें सिर्फ फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ के साथ बारहवीं पास होना जरूरी होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को ट्विटर के जरिये इसका एलान किया। इस बार जेईई एडवांस-2021 परीक्षा के आयोजन का जिम्मा आइआइटी खडगपुर को दिया गया है। जो कोरोना की तय गाइडलाइन को देखते हुए परीक्षाओं का बंदोबस्त करेगा।
0 टिप्पणियाँ