NIOS D.EL.Ed को भी NCTE ने दिया अप्रूवल,अब आगामी TET व शिक्षक भर्ती में होगा शामिल।ये सब देखकर उत्तर प्रदेश के छात्र विरोध करना शुरू कर दिए हैं वहीं युवा बेरोजगार मंच के संस्थापक बंटी पाण्डेय ने ट्वीट करके सभी छात्रों से सुझाव मांगा है।उन्होंने कहा कि केंद्रीय शिक्षामंत्री
@DrRPNishank जी आपने किस आधार पर Nios को मान्यता दी।लाखों रुपये लगाकर लोग बीटीसी,डीएलएड,बीएड करते हैं उनके साथ अन्याय होगा।गम्भीरता से विचार करे।बंटी पाण्डेय ने बताया कि
एनआईओएस D.EL.Ed केवल प्राइवेट विद्यालय में शिक्षण कार्य करने हेतु करवाया गया था जिसका एकमात्र उद्देश्य प्राइवेट विद्यालय के बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षक प्रदान करना था। अगर यूपी सरकार nios को टेट एवम आगामी शिक्षक भर्ती में शामिल करती है तो सभी प्रतियोगी छात्रों के साथ अन्याय होगा। अब देखने वाली बात यह है कि यूपी सरकार इस पर क्या फैसला लेती है।
0 टिप्पणियाँ