👇Primary Ka Master Latest Updates👇

इसी माह दूर होगी सरकारी विद्यालयों में अध्यापकों की कमी

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालयों में इसी माह से शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी। दूसरे जिलों में तबादला पाये शिक्षकों की तैनाती इसी माह हो जायेगी। इस बारे में जल्द ही आदेश जारी कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


शिक्षकों को स्कूल आवंटन प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो इसको लेकर सरकार भी कोशिश में है, इसके बाद 69000 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्ति पाये शिक्षकों को तैनाती की जायेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि तबादला पाये शिक्षकों को जल्द ही स्कूल आवंटित किया जायेगा, विभागीय तैयारियां चल रही हैं। उन्होंन बताया शिक्षकों की तैनाती के लिए औपचारिक तिथि भी जल्द ही जारी की जाएगी। इससे पहले उन्होंने स्पष्ट किया था जब तक स्कूल आवंटन नहीं होता है तब तक शिक्षको को अपने पुराने स्कूल में ही सेवाएं देनी होंगी।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. जल्द का क्या मतलब है ।एक पॉलिशि जारी करने के लिये कितना समय चाहिये आज 7 दिन हो गया।विभाग के अधिकारियों की मंशा स्पष्ट नहीं है ।कोई भी काम हो ये समय से नही करते ।सभी उलझा के रखा है ।चाहे स्थानान्तरण का मुद्दा हो या 69000 में सेस बचे लोगों को विद्यालय आवंटन हो ।माननीय मुख्यमंत्री जी व मंत्री जी को गुमराह करके रखे है ।स्थानांतरण आदेश डॉउनलोड करने का अभी तक Nic कोई सूचना ही नही दे पाया ।इनकी मनसा स्पष्ट नही है ।हजारों हजार शिक्षक इनकी गलत नीति व पालसी से दुखी है ।कोई काम ये विभाग समय से नही करता है।इनका हिटलर शाही केवल अध्यपको के ऊपर होता है ।
    दुखद है ।इससे माननीय मुख्यमंत्री जी व मंत्री जी व सरकार की छबि धूमिल हो रही है ।
    विभाग को जो भी करना है जल्द से जल्द करें।

    जवाब देंहटाएं

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,