हरदोई। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आप विधायक सोमनाथ भारती के विवादित बयान के बाद अब दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने विवादित बयान दिया है। राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि यूपी के सरकारी स्कूल तबेलों में बदल गए हैं। है सरकार ने स्कूलों को मजदूर पैदा करने वाली फैक्टरी बना दिया है। सोची समझी साजिश के तहत परिषदीय स्कूलों की दुर्दशा की जा रही है।
मंगलवार को शाम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौतम ने कहा कि यूपी के सरकारी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक नहीं हैं। स्कूलों में पढ़ाई का वातावरण ही नहीं है। यहां से पढ़कर बच्चे कामयाब नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत सरकारी स्कूलों को कमजोर किया गया है और प्राइवेट विद्यालयों को बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यहां की सरकार को सस्ते मजदूर चाहिए।
0 टिप्पणियाँ