👇Primary Ka Master Latest Updates👇

छात्रवृत्ति के लिए छात्रों का आवेदन अब पांच फरवरी तक

प्रयागराज : यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 उम्दा अंकों से उत्तीर्ण करने वाले मेधावी अब छात्रवृत्ति पाने के लिए पांच फरवरी तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते, उनकी सालाना पारिवारिक आय आठ लाख रुपये अधिक न हो। इसके लिए उनका उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत होना जरूरी होगा।

यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रलय बोर्ड की इंटर परीक्षा 2020 विज्ञान वर्ग में 334, वाणिज्य वर्ग में 313 व मानविकी वर्ग में 304 अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति दे रहा है। बोर्ड में ऐसे छात्र-छात्रओं की तादाद 11460 है। साथ ही तीनों वर्गो को 3:2:1 के अनुपात में छात्रवृत्ति दी जाएगी। शिक्षा मंत्रलय की वेबसाइट पर अर्ह छात्र-छात्रओं का विवरण दर्ज है। आनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हुई थी, मंत्रलय ने अंतिम तिथि पांच फरवरी कर दी है। वहीं, इंस्टीट्यूट स्तर पर लंबित फार्म को अग्रसारित करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी कर दी गई है। इसके अलावा वर्ष 2016, 2017, 2018 व 2019 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रएं अपनी छात्रवृत्ति का नवीनीकरण कराने के लिए वेबसाइट पर आवेदन पत्र भर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,