प्रयागराज : 69000 शिक्षक भर्ती में चार फीसद आरक्षण की मांग को लेकर दिव्यांगों के धरने का मंगलवार को एक माह हो गया। कड़ाके की सर्दी में दिव्यांग छह दिन से अनशन पर हैं। दिव्यांगों से मिलने कोई नहीं पहुंचा, बेसिक शिक्षा परिषद सचिव व महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने भी मांगों के निस्तारण पर ठोस आश्वासन नहीं दिया। स्वास्थ्य परीक्षण को भी टीम नहीं गई।
दिव्यांगों का कहना है कि एक-दो दिन में उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे बेमियादी अनशन करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी। दिव्यांगों का प्रतिनिधिमंडल विकास शर्मा के साथ सचिवालय (बापू भवन) में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री से मुलाकात की, जिसमें आरक्षण का अनुपालन न किए जाने का मुद्दा उठाया गया। शिक्षा मंत्री ने त्रुटि निस्तारण का वादा किया है। दिव्यांगों का कहना है कि जब तक सक्षम प्राधिकारियों मांगों के निस्तारण का लिखित आश्वासन नहीं देते प्रदर्शन जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ