👇Primary Ka Master Latest Updates👇

UPPSC:- पीसीएस-2020 मेंस के अभ्यर्थियों को नहीं देनी होगी शुल्क रसीद

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस-2020 (मेंस) मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों को सहूलियत देते हुए फीस रसीद जमा न करने की छूट दी है। सर्वर धीमा चलने के कारण आयोग ने शुक्रवार को यह निर्णय लिया है। अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने के करने ऑफलाइन फार्म बिना शुल्क रसीद के प्रिंट के साथ जमा कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को बैंक ट्रांजेक्शन आइडी बतानी होगी। लेकिन, उसकी रसीद जमा करने का कॉलम नहीं भरना होगा।

यूपीपीएससी ने पीसीएस व एसीएफ/आरएफओ-2020 की प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्टूबर को आयोजित की थी। इसका रिजल्ट 21 नवंबर को जारी किया गया। फिर 24 नवंबर को संशोधित रिजल्ट जारी करके 29 नवंबर से मेंस के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन फार्म भराया जा रहा है। ऑनलाइन फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर है, जबकि ऑफलाइन फार्म 21 दिसंबर की शाम पांच बजे तक जमा किया जाएगा। लेकिन, पिछले कई दिनों से आयोग का सर्वर काफी धीमा चल रहा था। आनलाइन शुल्क जमा होने के बाद उसकी रसीद नहीं निकल रही थी। फीस रसीद न निकलने के कारण ऑफलाइन फार्म जमा नहीं किया जा रहा था। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय सहित कई प्रतियोगियों ने इस पर नाराजगी व्यक्त की थी। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि सर्वर धीमा चलने के कारण आ रही दिक्कत को देखते हुए बिना शुल्क रसीद के आफलाइन फार्म जमा करने की छूट दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,