ड्रेस में कमीशन न मिलने से नाराज शिक्षकों ने स्वयं सहायता समूह के खिलाफ विकास खण्ड कार्यालय पर दिया था धरना....
विकास खण्ड एत्मादपुर ( आगरा) में ऑडियो बाबा समर्थक शिक्षामित्रों ने अपने आका की मानसिकता को उजागर किया। शिक्षामित्रों के हित में उत्तर प्रदेश में हुए आन्दोलनों में कभी किसी शिक्षक संगठन ने शिक्षामित्रों के साथ धरना प्रदर्शन में आकर मदद नहीं की है।

एत्मादपुर में ही एक प्रधानाध्यापिका अपनी रंजिश निकालने के लिए विद्यालय की नाबालिग छात्राओं को मोहरा बनाकर शिक्षामित्र के खिलाफ षड्यंत्र रचकर सत्ता के बल पर झूठा केस दर्ज कराकर शिक्षामित्रों के प्रति शिक्षकों की घटिया मानसिकता उजागर कर चुकी है। जिला बस्ती में एक प्रधानाध्यापक द्वारा महिला शिक्षामित्र पर जानलेवा हमला किया गया।
प्रदेश का शिक्षामित्र समाज उन तानाशाही मानसिकता वाले शिक्षकों से उत्पीडित शिक्षामित्रों के साथ खड़ा है और उनके उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष कर रहा है वहीं एत्मादपुर में ऑडियो बाबा समर्थक शिक्षामित्र खुलकर जयचंद की भूमिका में आ गये हैं।उक्त शिक्षामित्रों ने विकास खण्ड एत्मादपुर के विद्यालयों में ड्रेस आपूर्ति कर रहे स्वयं सहायता समूह द्वारा कमीशन देने से मना करने से नाराज शिक्षकों के धरना प्रदर्शन में शिक्षक शिक्षामित्र एकता के नारे लगाकर जयचंदी मानसिकता का परिचय दिया है।
0 टिप्पणियाँ