👇Primary Ka Master Latest Updates👇

यूपी बोर्ड के छात्र पांच तक भरेंगे परीक्षा फॉर्म, कोरोना महामारी को देखते हुए विद्यार्थियों को दी गई राहत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2021 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख पांच जनवरी, 2021 तक बढ़ा दी गई है। विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुईं विषम परिस्थितियों को देखते हुए विद्यार्थियों को यह राहत दी गई है। पहले 30 अक्टूबर तक ही विद्यार्थियों से फॉर्म भरवाए गए थे। वहीं कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थी 10 जनवरी 2021 तक अपना पंजीकरण करा सकेंगे।

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों द्वारा भरे गए परीक्षा फॉर्म को संस्था द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली एवं परीक्षा शुल्क की रसीद के साथ अब 10 जनवरी तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करना होगा। वहीं कक्षा 9 व कक्षा 11 के विद्यार्थियों के अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रुपये प्रति विद्यार्थी की दर से चालान के माध्यम से कोषागार में एकमुश्त जमा करने एवं जमा किए गए पंजीकरण शुल्क की सूचना तथा विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने की तारीख 10 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,