गलत वोट न बनाने पर बीएलओ की हत्या:- अनुदेशक पद पर उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत था बीएलओ, इन पर लगा आरोप
पीलीभीत/बरखेड़ा। संदिग्ध परिस्थितियों में एक अनुदेशक की मौत हो गई। परिवार वालों ने गलत वोट न बनाने पर की गई पिटाई में आई चोटों और गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, मगर इसमें हत्या के साक्ष्य नहीं मिले हैं। मौत की वजह स्पष्ट करने को विसरा सुरक्षित किया गया है।
थाना बरखेड़ा क्षेत्र के भैंसहा ग्वालपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सूरजपाल पुत्र मैकूलाल पड़ोस के गांव कबूलपुर के प्राथमिक विद्यालय में अनुदेशक के पद पर कार्यरत थे। पंचायत चुनाव को लेकर उनकी ड्यूटी बीएलओ के तौर पर लगाई गई थी। बृहस्पतिवार की दोपहर को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। सूचना मिलने पर पहुंचे परिवार वाले आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। शव लेकर परिवार वाले घर आ गए थे। पहले दिन परिवार वालों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी।
दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह बेटे संजय प्रताप ने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में इंस्पेक्टर कमल सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और जानकारी जुटाई। बेटे ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह रोज की तरह पिता घर से स्कूल गए थे। दोपहर डेढ़ बजे कबूलपुर गांव निवासी पल्लव जायसवाल पुत्र पुरुषोतम वहां वोट बनवाने पहुंचा। कुछ लोगों ने गलत तरीके से वोट बनाने का दबाव बनाया। मना करने पर हमला करते हुए पिता की पिटाई कर दी गई। शोर पर जमा हुई भीड़ ने बीच बचाव कराया था। इसी के बाद से पिता की तबीयत खराब हुई थी। पिटाई के दौरान गला दबाने से मौत होने की बात कही। सपा के पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा भी गांव पहुंचे और परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इंस्पेक्टर कमल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विसरा प्रिजर्व किया गया है। मामले की जांच करा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ