69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मार्क केस कोर्ट नंबर 1 मे जस्टिस पंकज जायसवाल व जस्टिस नरेन्द्र कुमार जौहरी साहब के समक्ष समय 11.25 पर टेक अप हुआ जिसमे कोर्ट के अपने केस को जल्द निर्णित की बात कही गयी जिसपर कोर्ट 23 जनवरी की डेट सुनिश्चित किया है तथा अब अपना केस नयी बेंच जो पंकज जायसवाल सर व करुनेश सिंह पवार साहब की बेंच मे जहां तक सुनवायी हो गयी उसके आगे की बहस कांटिन्यू होगी।
सभी साथियो से अपील है कि धैर्य रखे केस अब जल्द निर्णित होगा।
राम शरण मौर्य
बलरामबाजपेयी
टीम बहराइच के सभी सहयोगी साथी गण।
दिनांक18.01.2020
0 टिप्पणियाँ