सोशल मीडिया में हो रहे हो-हल्ले का जवाब:-*
कुछ लोगों ने सोशल मीडिया में ये हल्ला मचा दिया कि आज 69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मॉर्क केस की सुनवाई होगी....बेंच बदल गई....अब मा0 जस्टिस इरशाद अली नही होंगे.....आदि...आदि।
अवगत कराते चलें कि ये सब मात्र एक अफवाह और अज्ञानता के अलावा कुछ नही है। *यदि किसी केस में किसी भी पक्षकार/विपक्षकार की तरफ से कोई अतिरिक्त एप्लिकेशन दाखिल होती है तो उस एप्लिकेशन की एक्सेप्टेंस (स्वीकार्यता) के लिए जजेस की अनुमति आवश्यक होती है। इसीलिए इस अतिरिक्त एप्लीकेशन को अलग से "मिश्लेनिअस एप्लीकेशन कॉज लिस्ट" में मेंशन किया जाता है। इसका केस की सुनवाई से कोई सम्बन्ध नही है।*
केस जब भी सुना जाएगा उसकी प्रॉपर लिस्टिंग होगी। केस वही पुरानी बेंच ही सुनेगी। अभी तक केस की हियरिंग डेट निर्धारित नही हो पाई है। जैसे ही आथेंटिक खबर प्राप्त होगी,त्वरित आप सभी को अवगत कराया जाएगा।
तब तक भृम और अफवाहों से दूर रहें।
*®टीम रिज़वान अंसारी।।*