69000 शिक्षक भर्ती सीतापुर टीम अपडेट
69000 शिक्षक भर्ती☆*
*《सीतापुर टीम》*
*दिनाँक:- [10/12/2019]*
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*प्रदेश के सभी शिक्षामित्र साथियों जैसा कि आप सभी लोगों को पता था कि कल अपना केश 3.15 बजे से सुना जाना था ,किन्तु न्यायमूर्ति इरशाद अली जी के अवकाश पे होने की वजह से अपने केश की सुनवाई नही हो सकी।*
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀
*साथियों सीतापुर टीम ने आज तक जो कहा है,वही किया है,और अपनी सारी चीजें पारदर्शी ही रखी है,उसी के क्रम में सुप्रीम कोर्ट के जाने- माने अधिवक्ता श्री आनंद नंदन जी का नाम SPLA ,156/2019 राघवेन्द्र प्रताप सिंह &अदर्स में लिस्टेड हो गया है, जैसे ही उनको बुलाने का समय होगा ,उनको बुलाया जाएगा। और वह अपनी जबरदस्त आर्गुमेंट से हम सभी को जीत दिलाने का कार्य करेंगे।*
💦💦💦💦💦💦💦💦💦
*साथियों अपने केस का अंतिम दौर चल रहा है,आप सभी साथियों का इस डेट डेट के खेल से हताश ,परेशान होना स्वाभाविक है, हमारी टीम हर वह कार्य कर रही है,जिससे अपना केस जल्द से जल्द निस्तारित हो ,और हमारे सभी टेट पास शिक्षामित्र साथी सहायक अध्यापक बनें।*
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
*साथियों बहुत ही नाजुक समय है,और टेट पास शिक्षामित्र साथियों के लिए यह भर्ती एक अंतिम उम्मीद की किरण है,क्योकि इसके बाद शायद कुछ है ही नही।*
💎💎💎💎💎💎💎💎💎
*इस लिए मैं आज फिर से सभी पैरवीकारों से कहना चाहता हूँ, कि इस अंतिम दौर में जरा सी भी चूक बहुत भारी पड़ सकती है,और शिक्षामित्र इतना टूट चुका है,कि अब उसके पास खोने को कुछ नही बचा है, छोटी सी गलती 25 हजार परिवारों को कहीं का नही छोड़ेंगे।*
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*इसलिये सभी लोग अपने वकीलों की जबरदस्त तैयारी में लगे रहें,और कोर्ट में सिंगल बेंच के जीते हुए ऑर्डर के परिपेक्ष्य में बहस करायें, जिससे कि यह केस भी जल्दी फाइनल हो,और यह भर्ती भी। आप सभी साथी सीतापुर टीम का सहयोग करें हमारी टीम आपको भरोषा दिलाती है,वह अपना 100% देगी। और डबल बेंच से जीतकर हमारे सभी साथी सहायक अध्यापक बनेंगे।*
